Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / समर्थन मूल्य पर अब तक 55.95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद

समर्थन मूल्य पर अब तक 55.95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद

रायपुर 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब तक 55.95 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद की जा चुकी है।धान खरीदी 31 जनवरी तक की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के मुख्यालय में आज शाम तक संकलित जानकारी के अनुसार बस्तर (जगदलपुर) की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 82 हजार 130 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।बीजापुर में 24 हजार 284 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा में तीन हजार 700 मीट्रिक टन और कांकेर में एक 65 हजार 99 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। कोण्डागांव में 63 हजार तीन मीट्रिक टन, नारायणपुर में छह हजार 867 मीट्रिक टन और सुकमा में 15 हजार 317 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

बिलासपुर जिले में दो लाख 59 हजार 242 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में छह लाख 63 हजार 589 मीट्रिक टन और कोरबा में 94 हजार 902 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।मुंगेली जिले में दो लाख 21 हजार 627 मीट्रिक टन और रायगढ़ में तीन लाख 17 हजार 894 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बालोद जिले में तीन लाख 82 हजार 767 मीट्रिक टन, बेमेतरा में दो लाख 68 हजार 566 मीट्रिक टन, दुर्ग में दो लाख 56 हजार 353 मीट्रिक टन और कवर्धा में दो लाख चार हजार 598 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

मार्कफेड के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले में दो लाख 74 हजार 951 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।बलौदाबाजार में तीन लाख 32 हजार 455 मीट्रिक टन, धमतरी में तीन लाख 48 हजार 73 मीट्रिक टन, गरियाबंद में दो लाख 20 हजार 108 मीट्रिक टन, महासमुंद में पांच लाख 48 हजार 90 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।रायपुर जिले की समितियों में तीन लाख 79 हजार 104 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 95 हजार 978 मीट्रिक टन, जशपुर में 60 हजार 222 मीट्रिक टन, कोरिया में 61 हजार 455 मीट्रिक टन, सरगुजा में एक लाख 10 हजार 227 मीट्रिक टन और सूरजपुर में एक लाख 34 हजार 694 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।