नई दिल्ली 08 फरवरी।गुजरात विधानसभा और राजस्थान उपचुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस संसदीय दल एवं यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए समान विचार वाले दलों के साथ बड़ा गठबंधन पर विचार करने की बात कही है।
श्रीमती गांधी ने आज यहां कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी से जहां काफी बेहतर प्रदर्शन किया है वहीं राजस्थान में हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर विजय हासिल की हैं।उन्होने कहा कि पार्टी के बेहतर प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित है,और 2019 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समान विचार वाले दलों के साथ जुड़कर काम करने के लिए हम सभी तैयार है।
उन्होने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने से भारत एक बार फिर लोकतांत्रिक, समावेशी, धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु और आर्थिक रूप से प्रगति के पथ पर वापस लौट आएगा।’
श्रीमती गांधी ने आगे कहा कि गुजरात और राजस्थान में पार्टी के प्रदर्शन से साफ है कि देश में बदलाव की हवा चल निकली है इसलिए सभी कार्यकर्ता 2019 की तैयारी शुरू कर दें।उन्होने कहा कि मोदी सरकार अगर समय से पहले चुनाव करवाती है तो हम सभी उसके लिए भी तैयार रहे।