Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / कॉनरेड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री के पद की ली शपथ

कॉनरेड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री के पद की ली शपथ

शिलांग 06 मार्च।मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनरेड संगमा ने आज सुबह मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली।

राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कॉनरेड संगमा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।उनके 34 विधायको के समर्थन के दावे के बाद राज्यपाल ने दो दिन पूर्व सरकार बनाने का दावा किया था।श्री संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वं पी.ए.संगमा के पुत्र है।

श्री संगमा को नेशनल पीपुल्स पार्टी के 19, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के 4, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भाजपा के दो-दो तथा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है।