नई दिल्ली 10 अगस्त।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद से निलम्बित कर दिया गया हैं।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के आचरण को अमर्यादित और सदन की गरिमा के विरुद्ध बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव रखा और उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के खिलाफ मामला सदन की विशेषाधिकार समिति के विचारार्थ ले जाया जाय और उसकी रिपोर्ट आने तक उन्हें निलंबित रखा जाए।
सदन ने इस प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मंजूरी दे दी और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यसभा में डेरेक ओ ब्रायन,लोकसभा में आप सांसद को निलम्बित किया गया,और अब अधीर रंजन जी को निलम्बित किया गया है।उन्होने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन के सांसदों को निलम्बित कर हमें अपनी आवाज रखने से रोक रही है,लेकिन हम पीछे नही हटेंगे और मिलकर आगे बढ़ेगे।