
नई दिल्ली 18 अगस्त।केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने चारा घोटाले के सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा लालू प्रसाद यादव को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली सी.बी.आई की याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गई है।पीठ इस पर 25 अगस्त को सुनवाई करेंगी।
चारा घोटाले से जुड़े कोषागार मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया था। यह घोटाला उस समय मवेशियों के चारे और अन्य आवश्यकताओं पर काल्पनिक खर्च के लिए विभिन्न सरकारी खजानों से 950 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के संदर्भ में हैं, जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India