Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमेठी से राहुल गांधी 2024 में फिर लड़ेगे लोकसभा चुनाव – अजय राय

अमेठी से राहुल गांधी 2024 में फिर लड़ेगे लोकसभा चुनाव – अजय राय

वाराणसी 18 अगस्त।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने कहा हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेगे।

     श्री राय प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने बाद आज वाराणसी के बावतपुर हवाई अड्डे पर आज पहुंचे जहां उनका कांग्रेसजनों ने बहुत जोरदार ढ़ग से स्वागत किया।इस मौके पर उन्होने पत्रकारों के राहुल के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राहुल जी अपने परम्परागत चुनाव क्षेत्र अमेठी से फिर चुनाव लड़ेगे।उन्होने कहा कि अमेठी उनका घर है।

      उन्होने कहा कि अमेठी के लोगो को राहुल जी का बेसब्री से इंतजार है।अमेठी में जो भी विकास हुआ है वह सब गांधी परिवार और कांग्रेस की देन है।स्मृति ईरानी ने पिछले साढ़े चार वर्ष में अमेठी से केन्द्र में मंत्री रहने के बावजूद अमेठी के विकास के लिए कुछ नही किया और केवल जिला योजना के तहत हुए छोटे छोटे विकास कार्यों का पत्थर ही लगाया।उन्होने कहा कि अमेठी प्रधानमंत्री का क्षेत्र रहा है,वहां के लोगो को झूठे कार्यों से कोई गुमराह नही कर सकता।

       श्री राय ने स्वागत में अमेठी से पहुंचे कांग्रेसजनों की और मुखातिब होते हुए कहा कि स्मृति ईरानी ने लोगो से भाजपा को वोट देने पर 13 रूपए किलों में चीनी मिलने का वादा किया था,आज तक किसी को मिली? उन्होने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह जहां से भी चुनाव लड़ेगी कांग्रेसजन उन्हे जिताने में पूरी ताकत लगा देंगे।