रायपुर 09 मार्च।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 11 मार्च को प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान की बस्तर संभाग से शुरूआत करेंगे।
डॉ. सिंह कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे 9 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अचानक बस्तर संभाग के किसी भी गांव में उतरेंगे और वहां ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति तथा स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद आकस्मिक रूप से किन्ही दो समाधान शिविरों में पहुंचेंगे और वहां जनता के आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे।
डॉ.सिंह शाम को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की समीक्षा बैठक लेने के बाद स्थानीय प्रेस के चर्चा करेंगे।मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम दंतेवाड़ा में करेंगे।वे अगले दिन 12 मार्च को अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India