Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन ने सौभाग्य रथ और आवास रथ को दिखाई हरी झण्डी

रमन ने सौभाग्य रथ और आवास रथ को दिखाई हरी झण्डी

बिलासपुर 12 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज शाम यहां कलेक्टोरेट परिसर में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के प्रचार-प्रसार के लिए सौभाग्य रथ को तथा आवासीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आवास रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले के भ्रमण के लिए रवाना किया।

आवास रथ के जरिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल विहार योजना, सामान्य आवास योजना और कमजोर आय वर्ग के लिए संचालित आवासीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

      डा.सिंह ने इस मौके पर सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्राप्त तीन महिलाओं  श्रीमती डंकेश्वरी महिलांगे, श्रीमती सवित्री पटेल और श्रीमती सुलोचना देवी पटेल को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, कलेक्टर बिलासपुर पी.दयानंद और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।