Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोदी ने सुकमा के शहीदों के परिजनों के प्रति की संवेदना प्रकट

मोदी ने सुकमा के शहीदों के परिजनों के प्रति की संवेदना प्रकट

नई दिल्ली 13 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल हमले में सीआरपीएफ के नौ जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इस हमले की तीव्र निन्दा की है।

श्री मोदी ने ट्विटर पर जारी अपने शोक संदेश में कहा कि..मेरी संवेदनाएं इन शहीदों के परिवारों और उनके मित्रों के साथ है। पूरा देश उनके दुःख की इस घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है..।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन बहादुर शहीद जवानों को पूरा देश सलाम करता है।