Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

रमन और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

(फाईल फोटो)

रायपुर 13 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर कल 14 मार्च को सुबह सुकमा जिले के नक्सल हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अहीर आज देर रात भारतीय वायु सेना के विमान से रायपुर पहुंच रहे हैं। वे कल सुबह मुख्यमंत्री डा.सिंह के साथ माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर में पहुंचेंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस बीच सुकमा से शहीद सभी नौ जवानों के पार्थिव शरीर विमान से रायपुर लाए गए है,और उनका पोस्टमार्टम अम्बेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर को रवाना किया जायेगा।