चंडीगढ़/गैरसैंण /भुवनेश्वर 20 मार्च।पंजाब उत्तराखण्ड और ओडिसा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ।
पंजाब विधानसभा में राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनोरे ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्ज में दबने के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों और कृषि मजदूरों के 252 परिवारों के लिए सात करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज चमोली जिले में गैरसैंण के भराड़सैंण में शुरू हुआ। राज्य की स्थापना के बाद गैरसैंण में राज्य का यह पहला बजट सत्र है।
उधर, ओडिसा विधानसभा में राज्यपाल डॉ. एस.सी. जमीर ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने नगर परिषद और अधिसूचित क्षेत्र परिषदों में झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को भूमि के अधिकार देने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है।