Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने की निन्दा

लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने की निन्दा

नई दिल्ली 21 मार्च।संसदीय कार्य मंत्री एवं भाजपा नेता अनंत कुमार ने कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिए जाने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज को बांटने की कोशिश कर रही है।

श्री कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि..सिद्धारमैया और राहुल गांधी शेडयूल कास्ट और शेडयूल ट्राइब के जो हक है उसको अपने राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जातियों के बीच में विद्वेष करने का और समाज को बांटने का गिरी हुई राजनीति कर रहे है..।उन्होने कहा कि..यह कामयाब नहीं होगा और इसका खामियाजा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा..।

उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा बाधा डाले जाने की भी निंदा की।श्री कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी हाउस में और हाउस के बाहर ओछी राजनीति कर रही है। लोकसभा में गतिरोध पैदा किया।शोर-शराबा किया और ऐसे ही एक संवदेनशील विषय के बारे में उन्होंने अपनी संवदेनहीनता दिखाई।