Monday , January 12 2026

उ.प्र.सरकार ने की मुज्जफरनगर दंगों से जुड़े मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ 22 मार्च।उत्तरप्रदेश सरकार ने 2013 में मुज्जफरनगर और शामली दंगों से जुड़े मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इन मामलों में 13 हत्या के और 11 हत्या के प्रयास करने के मुकदमे शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी सांसद संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान फर्जी और गलत मामलों को वापस लेने का आग्रह किया गया है। श्री बलियान ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में राज्य सरकार को पत्र दिया है।

करीब 169 मुकदमों के लिए सरकार को पत्र लिखा था,वो मुकदमें सारे आगजनी और तोड़फोड़ से रिलेटेड हैं, जिनमें बहुत से लोग फर्जी तरीके से नामजद किए गए थे, जिनमें युवा भी हैं, महिलाएं हैं, बच्चे हैं, उन्हें उम्मीद है कि ये सरकार न्याय करेगी, तो एक प्रक्रिया शुरू हुई है।