Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा आज से शुरू करेंगी प्रचार अभियान

कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा आज से शुरू करेंगी प्रचार अभियान

बेंगलुरू 30 मार्च।भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान शुरू कर रही है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के मैसुरू, मांडया और चामराजनगर जिलों के दो दिन के दौरे के साथ यह अभियान शुरू होगा।मैसुरू मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का गढ़ है और हर चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवार यहां जीत हासिल करते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से एक भी सीट अर्जित नहीं की थी। इसीलिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा पार्टी के लिए अहमियत रखता है।

मैसूर महाराजाओँ की आज की पीढ़ी से मुलाकात और सुत्तुर मठ में अमित शाह की भेंट प्रमुख माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी कल से यहां के चामुण्डेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से अपना चुनाव प्रचार आरंभ किया है। कर्नाटक में 12 मई को एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे तथा 15 मई को मतगणना होगी।