Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति ने 43 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार किए प्रदान

राष्ट्रपति ने 43 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार किए प्रदान

नई दिल्ली 02 अप्रैल।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 43 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए।

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बिलियर्ड्स चैम्पियन पंकज आडवाणी, प्रसिद्ध चित्रकार लक्ष्‍मण पाई, गायिका शारदा सिन्‍हा को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया। भारत में रूस के पूर्व राजदूत स्‍वर्गीय एलेक्‍जेंडर कदाकिन को मरणोपरांत पद्मभूषण दिया गया।

फिल्‍म और टेलीविजन अभिनेता मनोज जोशी, जापान के ओसाका विश्‍ववि़द्यालय के प्राध्‍यापक और भारतीय भाषाओं के विशेषज्ञ तोमियो मिजोकामी, मलेशिया के प्रसिद्ध भारतीय शास्‍त्रीय नर्तक और नृत्‍य निर्देशक रामिल इब्राहीम, कन्‍नड़ गीतकार दोद्दारंगे गौड़ा, कुष्‍ठ रोग उन्‍मूलन के क्षेत्र में कार्यरत छत्‍तीसगढ़ के दामोदर गणेश बापट, फोटो पत्रकार ज़ावेरी लाल मेहता, वन्‍य जीवन संरक्षक और सरीसृप विज्ञानी रोमुलस व्‍हीटेकर पद्मश्री पुरस्‍कार पाने वालों में रहे।