Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सीबीएसई 10वीं की गणित की परीक्षा नही लेंगी दोबारा

सीबीएसई 10वीं की गणित की परीक्षा नही लेंगी दोबारा

नई दिल्ली 03 अप्रैल।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई)ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में भी 10वीं की गणित की परीक्षा दोबारा नहीं लेने का निर्णय लिया है।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट संदेश में कहा कि लीक हुए गणित के पेपर के असर और विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए दसवीं का गणित का पेपर दोबारा न कराने का फैसला किया गया है।

सीबीएसई ने पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में भी 10वीं की गणित की परीक्षा दोबारा लेने की घोषणा की थी।