Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / बैसाखी पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

बैसाखी पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 13 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने बैसाखी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री टंडन ने यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि बैसाखी का जहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है, वहीं स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना जागृत करने में भी इस पर्व का व्यापक योगदान रहा है। सिक्ख गुरू गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही सिक्ख पंथ की स्थापना की थी।उन्होंने समाज में व्याप्त असमानता, जातपांत, कर्मकांड, अंधविश्वास एवं कुरीतियों का तीव्र विरोध किया तथा सिख पंथ को मजबूती प्रदान की।

राज्यपाल ने कृषि संस्कृति से जुडे़ इस उल्लास और उमंग के पर्व पर सिख समुदाय सहित राज्य के सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है।