भानुप्रतापपुर 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को रेल लाइन और यात्री ट्रेन की ऐतिहासिक सौगात दी।
श्री मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर (जिला उत्तर बस्तर) तक रेल सेवा का शुभारंभ किया।
यह रेल सेवा दल्ली राजहरा से रावघाट और जगदलपुर तक बनने वाली लगभग 235 किलोमीटर रेल परियोजना का एक हिस्सा है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने भानुप्रतापपुर से जिला बालोद के गुदुम स्टेशन तक नवनिर्मित रेल्वे लाईन का लोकार्पण और हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर से गुदुम तक विस्तारित पैसेन्जर रेल सेवा की शुरूआत करते हुए जनता को बधाई दी। इसके साथ ही उत्तर बस्तर (कांकेर) अब दुर्ग से होते हुए राजधानी रायपुर तक रेल सेवा से सीधे जुड़ गया।
श्री मोदी ने जांगला की जनसभा में अन्य विषयों के साथ ही इस नई रेल सेवा का विशेष रूप से उल्लेख किया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस रेल सेवा के संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही है।हमारी बेटियां छत्तीसगढ़ के जंगलों से ट्रेन चला रही हैं। स्टेशन प्रबंधक, लोको पायलट, गार्ड और टीटी जैसे सभी पदों पर महिलाएं काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाते ही भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन में उपस्थित क्षेत्र के हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से और हाथ हिलाकर खुशी का इजहार किया।ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India