Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू

बेंगलुरू 17 अप्रैल।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

राज्य निर्वाचन अधिकारी के कार्याय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र 24 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को की जाएगी और 27 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 15 मई को होगी।

इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 154, जबकि कांग्रेस ने 218 और जनता दल सैक्युलर ने 126 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। वरूणा विधानसभा क्षेत्र में दिलचस्प प्रतियोगिता होने की संभावना है।भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा के पुत्र विजेन्द्र और मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के पुत्र डॉ. यतिन्द्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है।भाजपा ने अभी वरूणा से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है मगर इसकी सूचना मिल रही है। सिद्दरमैया दो बार वरूणा से विधायक बन चुके हैं। इस बार वो चामुंडेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ेगे, जहां उन्हें पांच बार जीत प्राप्त हुई है।