Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केन्द्र सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने बनायेंगी नीति

केन्द्र सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने बनायेंगी नीति

नई दिल्ली 19 अप्रैल।केन्द्र सरकार प्रदूषण फैलाने वाले करीब सात लाख ट्रकों, बसों और अन्‍य वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए दो महीने के अंदर एक नीति तैयार करेगी।

केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव युद्धवीर सिंह मलिक ने आकाशवाणी से एक साक्षात्‍कार में कहा कि यह नीति बीस साल पुराने सभी पंजीकृत वाहनों पर लागू होगी और 2020 से इसे लागू किया जाएगा। श्री मलिक ने यह भी बताया कि सरकार सभी राजमार्गों की मरम्‍मत के लिए वैज्ञानिक और उद्देश्‍यपरक तंत्र विकसित करेगी, जिससे सड़क की स्थिति का पता लगाया जा सके और उसके सुधार के लिए समय पर कदम उठाए जा सकें।

उन्होने कहा कि मंत्रिमंडल जैसे ही इस बारे में फैसला करेगा हम ऐसी नीति लेकर आएंगे जिसमें दो महीने से ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। आज यह प्रस्‍ताव दिया गया है कि पहली अप्रैल 2020 से बीस साल से अधिक पुराने व्‍यवसायिक वाहन हटाये जायेंगे..।