नई दिल्ली 23 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाया है कि वे संविधान बचाना चाहते हैं या परिवारवाद।
कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट संदेश में श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए निर्वाचन आयोग,उच्चतम न्यायालय और सेना सहित किसी भी संस्थान को नहीं बख्शा है।
उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनका द्देष तेजी से बढ़ रहा है।