बेंगलुरू 24अप्रैल।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम आज समाप्त हो गया। पर्चों की जांच कल होगी और 27 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
बादामी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी बीजेपी से श्रीरामुल्लू है और चामुण्डेश्वरी से जेडीएस प्रत्याक्षी जीटी देवेगौड़ा हैं जो वहां से 2013 में जीते थे। जेडीएस के हनुमनथप्पा मावीनमर्दा को बादामी से और बीजेपी से गोपाल राव को चामुण्डेश्वरी से चुनाव में उतारा गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 2407 नामपत्र प्राप्त हुए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India