लंदन 03 मई।ब्रिटेन की विवादास्पद कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना पूरा कारोबार तत्काल बंद करने तथा ब्रिटेन और अमरीका में दिवालिया घोषित किए जाने की अर्जी दाखिल करने की घोषणा की है।
इस कंपनी पर फेसबुक यूजर्स से संबंधित महत्वपूर्ण निजी जानकारी जुटाने और उसके दुरुपयोग के आरोप हैं। इस मामले में करीब आठ करोड़ 70 लाख लोगों की व्यक्तिगत सूचनाएं लीक की गईं। कल कैम्ब्रिज एनालिटिका के बयान में कहा गया कि विवाद के बाद सभी ग्राहकों और उत्पादकों ने कम्पनी से दूरी बना ली है। इसलिए कारोबार जारी रखना व्यावहारिक नहीं रह गया है।
कंपनी ने यह भी कहा कि ब्रिटेन स्थित उसकी प्रमुख कंपनी एस.सी.एल. इलेक्शंस लिमिटेड भी तत्काल अपनी गतिविधियां बंद करने जा रही है।