Wednesday , January 8 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, अब तक 37 लोग संक्रमित

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, अब तक 37 लोग संक्रमित

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी हो गया है। प्रदेश में दिनों दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के दस नए मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी हो गया है। प्रदेश में दिनों दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के दस नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 37 हो गया है।

प्रदेश में बीते शुक्रवार को 4678 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तारीख में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.21 प्रतिशत हो गया है। दो दिनों में मरीजों की आंकड़ा निकालने पर गुरुवार और शुक्रवार को 22 पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में शुक्रवार को 6 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें रायगढ़ जिला में सबसे ज्यादा 4 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जगदलपुर में 2, सुकमा, सूरजपुर, कोरिया और दुर्गा में 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।