लखनऊ 06मई।उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कैराना और विधानसभा की नूरपुर सीट के लिए आगामी उप-चुनाव मेंभाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अजित सिंह के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकदल साझा उम्मीदवार उतारेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम ने बताया कि तीनों दलों ने भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के लिए मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उन्होने बताया कि इन सीटों पर मतदान 28 मई को होना है और पर्चे 10 मई तक भरे जा सकेंगे। मतगणना 31 मई को होगी।