वाराणसी 15 मई।उत्तर प्रदेश में वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर की दो बीम के गिरने से 16 लोग मारे गये हैं।प्रत्यक्षदर्शियो ने अनेक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की है।
राहत और बचाव कार्यों पर निगाह रखने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी पहुंच गए हैं। मुख्य मंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की जांच के लिए प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है और दुर्घटना के सभी पक्षों की जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर देने को कहा है।
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता भूपेन्द्र शर्मा और उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल जांच समिति के अन्य दो सदस्य हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में प्रत्येक मरने वाले निकटतम परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।