बेंगलुरू 22 मई।जनता दल(एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी कल शाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगे। गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय पार्टी प्रमुख भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता डॉ. जी. परमेश्वर कल उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। कांग्रेस विधायक रमेश कुमार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। कांग्रेस से 22 और जेडीएस से 12 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। ये सब नतीजें अभी कांग्रेस, जेडीएस वरिष्ठ नेताओं की सभा में तय हुआ है।
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम बाद में तय होंगे। दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस, जेडीएस गठबंधन सरकार को अपवित्र ठहराते हुए कल राज्यभर में काला कपड़ा बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India