Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश को घोटाला मुक्त शासन मिला- जेटली

देश को घोटाला मुक्त शासन मिला- जेटली

नई दिल्ली 26मई।केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने विधायिका और संस्थागत परिवर्तनों से एक पारदर्शी व्यवस्था का सृजन किया है, जिससे देश को घोटाला मुक्त शासन मिला।

श्री जेटली ने एनडीए सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर फेसबुक पोस्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और राष्ट्र के स्वाभाविक नेता हैं, जबकि यू पी ए सरकार में ऐसा कोई नेता नहीं था।

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत आज पांचवे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि उचित निर्णय और उचित कार्रवाई से लड़खड़ाती शासकीय नीति, सशक्त नीति में बदल गई है।