Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव

इस्लामाबाद 27मई।पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे।इस दिन नेशनल असेम्बली और प्रांतीय असेम्‍बलियों के लिए साथ-साथ मतदान कराया जाएगा।

पाकिस्‍तान की नेशनल असेम्‍बली और पंजाब असेम्‍बली का कार्यकाल इस महीने की 31 तारीख को समाप्‍त हो रहा है। सिंध, खैबर पख्‍तूनख्वा और बलूचिस्‍तान असेम्‍बलियों का कार्यकाल इस महीने की 28 तारीख को पूरा हो रहा है।

पहली जून से नई सरकार चुने जाने तक कार्यवाहक सरकार सत्‍ता में रहेगी। मौजूदा सरकार पाकिस्‍तान में लगातार दो बार सत्‍ता में रही निर्वाचित सरकार है।