Saturday , November 1 2025

भाजपा एवं विपक्षी दलों ने ईवीएम में खराबी की दर्ज करवाई शिकायत

नई दिल्ली 28मई।भारतीय जनता पार्टी एवं विपक्षी दलों के अलग अलग प्रतिनिधिमंडलों ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात कर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान वोटिंग मशीनों में आई खराबी की शिकायत की।

भाजपा के शिष्टमंडल में शामिल भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने आयोग से अधिकारी भेजकर मामले का सत्यापन कर आवश्यक जांच का अनुरोध किया। शिष्टमंडल ने आयोग से शिकायत की कि मतदान के दौरान 197 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों ने काफी देर तक काम नहीं किया।

वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने भी निर्वाचन आयोग से मिलकर कैराना लोकसभा और नूरपूर विधानसभा उप-चुनाव के दौरान ई०वी०एम० मशीनों में खराबी की शिकायत दर्ज कराई। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, कांग्रेस नेता आर०पी०एन०सिंह और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजीत सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।

इन पार्टियों के नेताओं ने ईवीएम मशीनों की खराबी के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी।