नई दिल्ली 28मई।निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उप चुनावों के दौरान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) और मतदाता पुष्टि पर्ची(वीवीपैट) मशीनों में बड़े पैमाने पर खराबी और मतदान में व्यवधान की खबरें बढ़ाचढ़ा कर बताई जा रही हैं।
आयोग ने यहां बयान जारी कर स्पष्ट किया कि सेक्टर अधिकारियों के पास पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीन सुरक्षित रखी जाती है, जिनका उपयोग मतदान केन्द्रों पर मशीनों के खराब होने की स्थिति में किया जाता है।आयोग ने यह भी कहा कि किसी भी मतदान केन्द्र पर खराब मशीनों को बदल कर नई मशीनें लगाने में आधे घंटे से भी कम समय लगता है।
आयोग ने कहा कि कुछ समाचार चैनलों पर प्रसारित यह समाचार पूरी तरह निराधार है कि महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के 35 मतदान केन्द्रों पर मतदान रद्द कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India