Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया जवाबी हमला

शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया जवाबी हमला

रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आज दिए बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हाल के उप चुनावों ने साफ कर दिया हैं कि भाजपा का आधार कमजोर हो रहा है।

श्री बघेल ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस को उखाड़ने का जुलमा फेंकने वाले आज खुद उखड़ रहे हैं।गोरखपुर, फूलपुर, कैराना से लेकर छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकायों के चुनावों तक के सारे नतीजे बताते हैं कि भाजपा को जनता ही उखाड़ फेंक रही है।कांग्रेस को समूल उखाड़ने की बात पर उन्होंने पूछा कि क्या अमित शाह झीरम-2 की धमकी दे रहे हैं?

उन्होने कहा कि बेहतर होगा कि सहयोगी दलों के दर पर गिड़गिड़ाते घूम रहे अमित शाह भाजपा की चिंता करें कि अगले चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में उनकी पार्टी का क्या हश्र होने वाला है।श्री बघेल ने कहा कि इन तीन प्रदेशों के बाद लोकसभा में श्री नरेंद्र मोदी की फ़ज़ीहत को अमित शाह कैसे बचाएंगे यह सोचें।