नई दिल्ली 11 जून।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए आज सुबह यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स)में भर्ती कराया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने यहां जारी बयान में कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया है और वे एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में रहेंगे।
श्री वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने की सूचना पर उन्हे देखने पहुंचने वालों में अन्य प्रमुख लोगो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल है।