Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / पुनिया कल से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर

पुनिया कल से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर

रायपुर 12 जून।कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया कल 13 जून को सुबह रायपुर दक्षिण विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर रंग मंदिर में भाग लेंगे,जबकि शाम को बिलासपुर में आयोजित अरपा बचाओं यात्रा में भाग लेगे।

प्रदेश कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार अगले दिन 14 जून को श्री पुनिया रायपुर से फिंगेश्वर, राजिम के लिये रवाना होंगे। दोपहर बजे फिंगेश्वर में आयोजित राजिम विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में भाग लेंगे।इसके बाद फिंगेश्वर से धमतरी के लिये रवाना होंगे।वह धमतरी में आयोजित विधानसभा सभा संकल्प शिविर में भाग लेंगे।

श्री पुनिया शाम को धमतरी से माना विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।माना विमानतल से वह लखनऊ के लिये रवाना होंगे।