Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक की जयनगर सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा

कर्नाटक की जयनगर सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा

बेंगलुरू 13जून।कर्नाटक विधानसभा की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने लगभग चार हजार मतों से जीत दर्ज की है।

सौम्या रेड्डी ने भाजपा के उम्मीदवार बी.एन.प्रह्लाद को लगभग 3800 मतों से शिकस्त दी।इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार बी एन विजयकुमार के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।भाजपा के पराजित उम्मीदवार दिवंगत उम्मीदवार विजयकुमार के भाई है।

इस जीत के बाद राज्य में कांग्रेस की सीटों की संख्या 80 हो गई है। विधानसभा के आम चुनावों के बाद दो सीटों पर हुए चुनावों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।जयनगर में जनतादल (एस) ने भी उम्मीदवार उतारा था लेकिन प्रचार के दौरान ही कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में हटा लिया था।