Tuesday , January 7 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम: दो करोड़ का गांजा जब्त, दो आरोपी भी दबोचे

कबीरधाम: दो करोड़ का गांजा जब्त, दो आरोपी भी दबोचे

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने दो करोड़ रुपये की कीमत वाला गांजा जब्त किया है। कबीरधाम जिले की चिल्फी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। गांजा को उड़ीसा से आगरा सप्लाई किया जा रहा था।

कबीरधाम पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो करोड़ रुपये की कीमत के 10.50 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। यह कार्रवाई कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना ने की है।

एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में चावल की सप्लाई के आड़ में गांजे का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने थाना के पास नाकेबंदी कर वाहन को रूकवाया। वाहन में अलग-अलग पॉलीथिन में करीब 10 क्विंटल 50 किलो गांजा था। गांजे को उड़ीसा से आगरा ले जाया जा रहा था।

आगरा से इसे देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई किए जाने की तैयारी थी। कबीरधाम जिले में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वाहन मालिक और इस अवैध कारोबार में जुड़े लोगों के बारे में खोजबीन की जा रही है।