Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रेलगाड़ियों की समयबद्धता में किया जाय सुधार- गोयल

रेलगाड़ियों की समयबद्धता में किया जाय सुधार- गोयल

नई दिल्ली 17जून।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार किया जाना चाहिए और ऐसा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित नियमित रख-रखाव प्रभावित नहीं होना चाहिए।

श्री गोयल ने कल यहां उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य रेलवे के कामकाज की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधकों को रख-रखाव का काम एकीकृत ब्लॉक में करने का निर्देश दिया है ताकि रेलगाड़ियों के आने जाने में देरी न हो।उन्होंने महाप्रबंधकों से लम्बी अवधि के सप्ताहिक एकीकृत यातायात ब्लॉक की पूर्ण योजना बनाने को कहा है। साथ ही इन्हें लागू करने से पहले इनका व्यापक प्रचार करने को कहा जिससे यात्रियों को ब्लॉक के बारे में पूरी सूचना मिले और उन्हें कोई असुविधा न हो।

समयबद्धता में सुधार के लिए कई निर्णय करते हुए श्री गोयल ने इलाहाबाद और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगल सराय)के बीच तीसरी लाइन बिछाने की परियोजना के काम को उच्च प्राथमिकता पर किए जाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने अधिकारियों से यात्रियों की असुविधा के सही कारणों का पता लगाने और उनसे  प्रतिक्रिया लेकर सुधार के कदम उठाने का भी निर्देश दिया।