Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने की दिग्विजय को कांग्रेस से निकालने की मांग

भाजपा ने की दिग्विजय को कांग्रेस से निकालने की मांग

नई दिल्ली 20 जून।भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह को पकड़े गये सभी हिंदू आतंकवादियों का राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्बन्ध होने के भ्रामक आरोप लगाने के मद्देनजर पार्टी से हटाये जाने की मांग की है।

पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री सिंह ने करोड़ों हिंदुओं पर उंगुली उठाई है और उन्‍हें बदनाम किया है।उन्होने कहा कि..यह कोई पहली बार ऐसे शब्द का प्रयोग किया गया है यह भी नहीं हिन्दू आतंकवाद, सैफरन टैरर, हिन्दू टेररिस्ट ही कंस्टेंटली कांग्रेस प्रयोग करते रही हैं और कभी भी इसके लिए मांफी नहीं मांगती है। इसलिए हम चाहते हैं कि दिग्विजय जी को आज बर्खास्त किया जाए कांग्रेस पार्टी से और राहुल गांधी इस पर एक कॉल लें।

हालांकि श्री दिग्विजय सिंह ने अपनी इस टिप्पणी के बाद स्‍पष्‍ट किया था कि उनकी टिप्‍पणी आर०एस०एस० से संबंधित थी न कि हिंदू धर्म से।