Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: बार में एंट्री नहीं मिलने से नाराज युवक ने मचाया उत्पात

छत्तीसगढ़: बार में एंट्री नहीं मिलने से नाराज युवक ने मचाया उत्पात

बिलासपुर के हैवन्स पार्क बार में शनिवार देर रात धारदार चापड़ लेकर पहुंच गया युवक और बार मे एंट्री नहीं मिलने पर कर्मचारियों को धमकाने लगा। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।

बिलासपुर के हैवन्स पार्क बार में शनिवार देर रात धारदार चापड़ लेकर पहुंच गया युवक और बार मे एंट्री नहीं मिलने पर कर्मचारियों को धमकाने लगा। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हेवेन्स पार्क होटल है जहां बार भी है, शनिवार की रात हरिओम अग्रवाल जो की खरसिया रायगढ़ जिले का रहने वाला है रात के समय वह बार में एंट्री मांग रहा था। इस पर उसे रोक दिया गया लेकिन अगल-बगल से दूसरे युवक बेधड़क बार में आवाजाही कर रहे थे। तब युवक ने कर्मचारियों से उसे भीतर जाने से मना करने का कारण पूछा तो कर्मचारियों ने उसे बार में एंट्री का समय खत्म होने की बात कही। इसके बाद युवक अपने कार में रखें लोहे के चापड़ (हथियार) लेकर कर्मचारियों और बाउंसर को धमकाने लगा।

युवक की हरकतों को देखकर होटल कर्मियों ने सिविल लाइन पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर युवक को पड़कर थाने ले गई और उनके परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।