बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा जिले के सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में यातायात, पार्किंग तथा अन्य असुविधाओं को देखते हुए पैदल पेट्रोलिंग किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा जगदलपुर के संजय मार्केट तथा पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।
जगदलपुर शहर के व्यस्तम भीड़भाड़ वाले इलाके में बीती रात को पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ पैदल निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान पुलिस सहायता केंद्र से लेकर अन्य हिस्सों में पैदल ही घूमते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा जिले के सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में यातायात, पार्किंग तथा अन्य असुविधाओं को देखते हुए पैदल पेट्रोलिंग किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा जगदलपुर के संजय मार्केट तथा पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया, चौकी निरीक्षण के दौरान चौकी के साफ-सफाई पर नियमित रुप से ध्यान देने कहा गया, संजय मार्केट के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल चलकर पूरे मार्केट का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बताया की संजय मार्केट शहर का मुख्य मार्केट है जहां हमेशा भीड़ एवम ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है, मार्केट में भीड़ होने का फायदा उठाते हुए पॉकेटमारी की शिकायतें आती रहती हैं, जिसे देखते हुए मार्केट में सिविल तथा वर्दीधारी ड्युटी के साथ साथ ट्रैफिक के जवानों को भी ड्यूटी के लिए बताया गया, साथ ही जनता से अच्छे पुलिस आचरण करने को कहा गया। संजय मार्केट के साथ ही साथ बस स्टैंड पुलिस सहायता केन्द्र, थाना बोधघाट का भी निरीक्षण किये, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, डीएसपी ट्रैफिक संतोष जैन, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर एवं चौकी प्रभारी एएसआई अविनाश झा के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India