Wednesday , January 8 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: सीएम साय रायपुर और मोहला में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़: सीएम साय रायपुर और मोहला में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 14 मार्च को राजधानी रायपुर और जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, 14 मार्च को सुबह 10:45 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 11 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 12:15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12:45 बजे वागीनसुर मार्ग शासकीय हेलीपेड मोहला पहुंचेंगे और दशहरा मैदान मोहला में दोपहर 12:50 बजे से आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री साय मोहला से दोपहर 2:20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2:50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

सीएम साय शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर शाम 4:30 बजे पीटीएस माना कैम्प पहुंचेंगे और वहां आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:10 बजे राज्य सैनिक बोर्ड परिसर शास्त्री चौक में नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह परिसर का लोकार्पण करेंगे और कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।