कोरबा में पाली के बसीबार में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश घर से दूर बाड़ी में पड़ी मिली। फॉरेसिंग एक्सपर्ट की टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो गले में निशान मिले। जिससे किसी तार या फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पाली थानांतर्गत ग्राम बसीबार में शोभा सिंह यादव का परिवार निवास करता है। 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार यादव की लाश घर से दूर दिलीप कुमार के बाड़ी में मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चमन लाल सिंहा अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए फॉरेसिंग एक्सपर्ट को अवगत कराया। अधिकारी डॉ. सत्यजीत कोसरिया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान व आरक्षक राजेश चंद्रा के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान मृतक के गले पर निशान मिले हैं। जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि किसी तार या फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई होगी। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिले हैं। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलते ही जांच तेज कर देगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India