बेंगलुरू 05 जुलाई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी ने आज कांग्रेस-जनतादल सेक्युलर गठबंधन सरकार के पहले बजट में किसानों के 34 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ करने की घोषणा की।
विधानसभा में बजट पेश करते हुए श्री कुमार स्वामी ने कहा कि दो लाख रुपये तक के ही ऋण माफ किए गए हैं क्योंकि उन्हें अधिक मूल्य के ऋण माफ करने का अधिकार नहीं है।
संसाधन जुटाने के लिए श्री स्वामी ने पेट्रोल पर कर की दर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 21 प्रतिशत कर दी है जबकि बिजली पर छह प्रतिशत की बजाए नौ प्रतिशत कर लगेगा।