Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / बघेल के साथ किसी गतिविधि में शामिल होने पर होगी कार्रवाई-कांग्रेस

बघेल के साथ किसी गतिविधि में शामिल होने पर होगी कार्रवाई-कांग्रेस

रायपुर 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने पर अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी।

पार्टी द्वारा आज यहं जारी बयान में कहा गया है कि ’’प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य नहीं है, न ही उनको कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार की गतिविधि संचालित करने के लिये अधिकृत किया गया है इस कारण नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी गतिविधि में कांग्रेसजन भाग न ले।

बयान के अनुसार समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण एवं समस्त प्रदेश मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के अध्यक्षगणों को पत्र भेजकर कहा गया है कि नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने पर अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी।’’