Tuesday , October 7 2025

रायपुर: पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने घर घुसकर युवक की कर दी पिटाई

राजधानी रायपुर में तीन बदमाशों ने घर घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आये पड़ोसियों पर भी लाठी डंडे का बौछार कर दिया।

राजधानी रायपुर में तीन बदमाशों ने घर घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आये पड़ोसियों पर भी लाठी डंडे का बौछार कर दिया। इससे तीन लोगों को काफी चोटें आई है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते दिनों शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रार्थी अपने घर पर था। गांव के ही विवेक वर्मा, अभिषेक वर्मा और उसका दोस्त विरेन्द्र ध्रुव लाठी डंडा लेकर जबरन प्रार्थी के घर अंदर घुसकर घूस गए। पुरानी रंजिश को लेकर तीनों बदमाशों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। प्रार्थी के मना करने पर बदमाशों ने मारपीट करने लगे। साथ ही जान से मरने की धमकी देने लगे।

इस दौरान विवेक वर्मा ने अपने पास रखे डंडा से मारपीट कर रहे थे। घर के पास बैठे नरसिंग यादव और भुनेश्वर वर्मा बीच बचाव करने आये, लेकिन बदमाशों से उन दोनों से भी मारपीट की। इससे पड़ोसियों के शरीर में कई जगहों पर चोट आई। इसके बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर तीनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में बदमाशों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • विवेक वर्मा (24साल) थाना तिल्दानेवरा, रायपुर
  • अभिषेक वर्मा (22साल) थाना तिल्दानेवरा, रायपुर
  • विरेन्द्र कुमार ध्रुव (25साल)थाना तिल्दानेवरा, रायपुर