रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मोतीबाग परिसर स्थित ‘तक्षशिला’ पुस्त्कालय का निरीक्षण किए। उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवाओं से लाइब्रेरी से जुड़े सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
कलेक्टर गौरव सिंह ने टैरिस एरिया में लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और क्लास ली। जिसमें उन्होंने यूपीएससी और पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अनेक विषयों पर टू द पॉइंट कैसे तैयारी करना है बताया। खासकर भारतीय संविधान को व्यावहारिक तरीक़े से कैसे समझें एवं मस्तिष्क पटल पर लंबे अंतराल के लिए कैसे रखें, इसपर विशेष व्याख्यान दिया।
उन्होंने आधुनिक इतिहास के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विषयों को रटे नहीं बल्कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। युवाओं ने चर्चा-परिचर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह से सवाल भी किए जिसका उन्होंने ने जवाब भी दिया। तक्षशिला लाइब्रेरी सभी सदस्यों के लिए जिन्होंने लाइब्रेरी की सदस्यता ग्रहण की हैं। सातों दिन 24 घंटा संचालित है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					