Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भारत रत्न वाजपेयी का निधन अपूर्णीय क्षति – जोगी

भारत रत्न वाजपेयी का निधन अपूर्णीय क्षति – जोगी

रायपुर16 अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री जोगी ने यहां जारी शोक सन्देश में श्री वाजपेयी के निधन को देश की राजनीति के लिये अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व. वाजपेयी एक प्रखर एवं बेबाक वक्ता थें, जिन्हे भुलाया नही जा सकता है।देश को उनकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी। राजधर्म पर विश्वास करने वाले ऐसे स्पष्टवादी राजनेता सदियो में जन्म लेते है।

श्री जोगी ने कहा कि स्व. अटल जी भारतीय राजनीतिक आकाश के दैदिप्यमान नक्षत्र के समान थे। मानवता के पुजारी स्व. वाजपेयी को भूला पाना असंभव है। आज देश-विदेश के हर वर्ग, समाज एवं धर्म के लोग उनकी विलक्षण प्रतिभा के सामने नतमस्तक होकर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।