रायपुर 12 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल जनता को गणेश चतुर्थी और सार्वजनिक गणेश उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डा.सिंह ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि हमारी महान भारतीय संस्कृति में भाद्र शुक्ल चतुर्थी के दिन विद्या और बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश जी की पूजा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय परिवारों में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजा का विधान हजारों वर्षों से चला आ रहा है।
उन्होने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समरसता की भावना को और भी ज्यादा व्यापक बनाने के लिए महाराष्ट्र में वर्ष 1893 में सार्वजनिक गणेश उत्सवों की महान परम्परा की शुरूआत की थी। गणेश उत्सव को करोड़ों भारतवासियों का महापर्व बनाने में तिलक जी के इस ऐतिहासिक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
डॉ.सिंह ने गणेश उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीगणेश से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने की प्रार्थना की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India