Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक के मंत्री डी.के.शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मामला

कर्नाटक के मंत्री डी.के.शिवकुमार के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली 18 सितम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के मंत्री डी.के.शिवकुमार और कुछ अन्‍य लोगों के खिलाफ करोड़ों रूपये की कर चोरी और हवाला लेन-देन केआधार पर मनीलांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के शुरू में आयकर विभाग द्वारा एक आरोप पत्र दाखिल करने के आधार पर उनके खिलाफ बैंगलुरुकी एक विशेष अदालत में यह मामला दायर किया गया है।

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उसके सहयोगी एस.के.शर्मा पर तीन अन्‍य अभियुक्‍तों की मदद के लिए बिना हिसाब-किताब के बहुत बड़ी रकम हवाला के माध्‍यम से भेजने का आरोप लगाया है।