Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / जगदलपुर में दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत

जगदलपुर में दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत

जगदलपुर में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे स्थित अतरंगी ढाबा के सामने गुरुवार को दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बड़े मोरठपाल निवासी मोहन बघेल (36) बाइक पर सवार होकर निजी काम से केशलूर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रही एक अन्य बाइक जिस पर नारायण व सुदरू सवार थे। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर गए। अस्पताल आने से पहले ही मोहन की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिन्हें निजी वाहन से मेकाज में लाकर भर्ती किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह पर एक कार जिसमें एनएमडीसी कर्मचारी सवार थे, उनकी कार पुल से जा टकराई थी। इसमे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को बेहतर उपचार के लिए ले जाया गया। इसके अलावा एक ऑटो भी इसी जगह पलट गई थी, जिसमें पांच मजदूर लोग घायल हो गए थे।